ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 63 बीकानेर की स्कूल ने नहीं दिया प्रवेश पत्र, एसडीएम ने की कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर की एक निजी स्कूल ने बच्चे को एडमिट कार्ड नहीं दिया। इस पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों से किसी तरह की लेतलाली नहीं बरतने का इशारा किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोमन शेखावत पुत्र लोकेंद्र सिंह शेखावत शिक्षा हाई स्कूल में 12 वीं का छात्र है। आरोप है कि वह जब एडमिट कार्ड लेने गया तो स्कूल प्रशासन ने उसे एडमिड कार्ड नहीं दिया। इसके बाद छात्र के पिता लोकेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल जाकर जब एडमिट कार्ड मांगा तो रोचक गुप्ता व प्रिंसिपल ने उन्हें दूसरे इंस्टीट्यूट जाने के लिए बोला। लोकेंद्र सिंह के अनुसार उनके पुत्र ने वहां जेईई की तैयारी शुरू की थी। लेकिन वह वहां 6 माह ही गया। उतनी फीस भी जमा करवाई जा चुकी थी। मगर फीस पूरे वर्ष की मांगी जा रही थी। स्कूल द्वारा कहने पर छात्र कॉन्सेप्ट भी गया मगर बात नहीं बनी। इसके बाद एसडीएम बीकानेर को लिखित शिकायत दी गई थी। एसडीएम रमेश देव ने स्कूली छात्र के भविष्य को देखते हुए स्कूल को आदेश दिया। फोन करके भी आदेश दिया। इसके बाद स्कूल ने एडमिट कार्ड दिया। लोकेंद्र सिंह का कहना है कि स्कूल द्वारा स्टूडेंट कार्ड भी अब दिया गया है।


Share This News