ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 97 बीकानेर : महिला ट्रेनी एसआई समेत बर्खास्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान ने मंगलवार शाम आदेश जारी कर सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2021 में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम में पास हुई महिला ट्रेनी एसआई समेत दो को बर्खास्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बर्खास्त एसआई वर्तमान में जयपुर जेल में बंद है। आईजी के अनुसार श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को बर्खास्त किया गया है। दोनों को सेवा नियमों के तहत डिसमिस्ड फ्रॉम द सर्विस अंडर सीसीए 19 (2) के तहत सेवा से हटा दिया गया है।

दोनों ही 2021 में फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरी में आए थे। बता दें कि साल 2024 में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई थी। श्रवण कुमार गोदारा को हनुमानगढ़ और मंजू बिश्नोई बीकानेर पोस्टिंग मिली थी।

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। एसओजी की जांच में कई डमी कैंडिडेट बैठाने का मामला भी सामने आया था। जांच में सामने आया था कि फर्जीवाड़ा करके कई अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल कर ली थी। करीब 50 ट्रेनी एसआई को एसओजी अरेस्ट कर चुकी है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।


Share This News