ताजा खबरे
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरणसर में विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यासहिन्दू धर्मयात्रा व महाआरती के लिए कार्यालय का उद्घाटनमेडिकल कॉलेज: प्राचार्य डॉ. सोनी ने ली बैठक, विभागाध्यक्षों को दिए निर्देशशहर कांग्रेस कमेटी के 22 मंडल अध्यक्षों में से 19 की घोषणाबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे तक असरअवैध खनन और ओवरलोडिंग वाहनों पर करें औचक कार्रवाई- ज़िला कलेक्टरसेवानिवृत बैंकर्स ने मनाया होली मिलन समारोह-किया सम्मानबीकानेर : नापासर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, दूषित मिठाई नष्टसड़क दुर्घटना में 2 की मौतनहरबंदी : 20 मार्च से 20 अप्रेल तक आंशिक, इसके बाद पूर्ण नहरबंदी
IMG 20250318 WA0009 बीकानेर : नापासर में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, दूषित मिठाई नष्ट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध के नेतृत्व में नापासर में नमूनीकरण एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा नापासर के रामदेव मंदिर के पास स्थित जाट मोहल्ला में मैसर्स अजय ओम फूड प्रोडक्ट पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। संस्थान की निर्माण ईकाई बिना फूड लाइसेंस के संचालित की जा रही थी।

फूड हैंडलर्स का मेडिकल रिकार्ड तथा पेस्ट कंट्रोल का रिकॉर्ड नहीं था। पानी की जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं थी। बेबी ब्रांड केसर तथा खाद्य कलर अवधि पार काम में लिए जा रहे थे, दीवारों पर जाले लगे हुए थे। फिनी लगभग 3 किलो जिसमें मरी हुई मक्खियां गिरी हुई थी को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। पाई गई कमियों को सुधारने के लिए इंप्रूवमेंट नोटिस दिया गया तथा निर्माण इकाई को सीज किया गया। इ

कार्रवाई में मावा, गुलाब जामुन, दूध तथा घी के कुल 4 नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानु प्रताप सिंह तथा राकेश कुमार गोदारा शामिल रहे।


Share This News