Thar पोस्ट न्यूज़। राज्य सरकार द्वारा संचालित टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के अंतर्गत जन जागरण के साथ-साथ एनफोर्समेंट गतिविधियां भी जारी है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार औषधि नियंत्रण अधिकारी नरोत्तम देव बारोठिया द्वारा रामपुरा बस्ती, लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास, मुक्ता प्रसाद नगर में कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लंघनकर्ताओं पर कल 49 चालान काटने की कार्रवाई की गई।
नाबालिगो को तंबाकू उत्पाद बेचने तथा तंबाकू उत्पाद प्रदर्शित करने को लेकर धारा 6 ए में 45 चालान काटे गए। रामपुरा बस्ती एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रामपुरा बस्ती स्कूल परिसर के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं पर धारा 6 बी में 2 चालान काटे। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए पाए जाने पर धारा 4 के तहत 2 चालान काटने की कार्रवाई की।