ताजा खबरे
IMG 20241204 WA0135 अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध अभियान जारी, दो स्थानों पर हुई प्रभावी कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। एलपीजी के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बुधवार को जिले के शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया।
जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 15 घरेलू गैस सिलेंडर तथा 2-2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे व रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।


निरीक्षण के दौरान मुक्ता प्रसाद रोड़, सर्वोदय बस्ती के पास स्थित आकाश स्वीट्स सलाम पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोरपंख भवन, को मौके पर घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध गैस रिफलिंग करते हुए पाया गया। संबंधित के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3,4,5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मौके पर बीपीसीएल कंपनी के तीन घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा व एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।


इसी प्रकार सर्वोदय बस्ती में ही टैक्सी स्टैंड के पास महबूब कोहरी को घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रूप से रिफिलिंग मशीन के जरिए भरते हुए पकड़ा गया‌‌। जब्त की गई समस्त सामग्री को शाहिद दिलीप सिंह इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द कर पाबंद किया गया तथा दोनों प्रकरणों में आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा। प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह द्वारा इन स्थानों पर कार्रवाई की गई।

आमजन कर सकते हैं शिकायत
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि आमजन घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग व अवैध रिफिलिंग संबंधित जानकारी या शिकायत दूरभाष नंबर 0151-2226010 पर कर सकते हैं।


Share This News