ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20210913 125528 छात्रा जोर से चिल्लाई, हॉस्टल से नीचे गिरी, मेडिकल कॉलेज बीकानेर में हादसा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में जहाँ नव निर्माण तेज़ी से हो रहे है वही पुरानी इमारतें हादसों को न्योता दे रही है। एसपी मेडिकल कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल की छत्त से एक रेजिडेंट चिकित्सक नीचे गिर गई। इससे रेजीडेंट चिकित्सक के गंभीर चोटे लगी है। सहपाठी उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। हादसे की शिकार रेजिडेंट यहां नेत्र विभाग में पीजी कर रही है। मूलत दिल्ली की रहने वाली होने के चलते उसे उपचार के लिए दिल्ली ले गए है। रेजिडेंट चिकित्सक पारुल पुत्री सुरेश बंसल सुबह हॉस्टल की छत्त पर कपड़े सुखाने गई थी इससके कुछ ही देर बाद वह छत से नीचे गिर गई। उसके चाीखने की आवाज सुनकर साथी रेजिडेंट चिकित्सक दौड़कर मौके पर पहुंच गई। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सकको ने पारुल का उपचार शुरु किया रेजिडेंट चिकित्सक के परिजनों को सूचना दी गई। पारुल नेत्र विभाग में कार्यरत है। वह पीजी की फाइनल ईयर की छात्रा है। डॉ. जयश्री मुरली मनोहर की यूनिट में कार्यरत है। हादसे की सूचना मिलने पर यूनिट प्रभारी व अन्य चिकित्सक भी अस्पताल पहुंच गए।

इसलिए हुआ हादसा

साथी रेजिडेंट चिकित्सकों ने बताया कि पारुल शनिवार सुबह कपड़े सुखाने हॉस्टल की छत् पर गई थी। तब वह बॉलकोनी में लगी जाली पर खड़ी होकर रस्सी पर कपड़े सुखा रही थी। इसी दौरान जाली टूट गई और वह नीचे गिर पड़ी। जिससे उसके हाथ पैर व रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।


Share This News