


Thar पोस्ट न्यूज राजस्थान। प्रदेश की राजनीति एक बार फिर हलचल। भारत आदिवासी पार्टी BAP के बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पटेल को उनके सरकारी क्वार्टर से डिटेन किया गया है।



एसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि विधायक रिश्वत ले रहे हैं। कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने ट्रैप बिछाया। इस दौरान विधायक का गनमैन 20 लाख रुपये की रकम लेकर मौके से फरार हो गया। फरार गनमैन की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मामले को लेकर आज शाम 5 बजे डीजी डॉ. रवि प्रकाश प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पूरी कार्रवाई की जानकारी साझा करेंगे।




