Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में आज शाम हुई आम आदमी की प्रेस कांफ्रेंस में हाथापाई तक बात जा पहुंची। कांफ्रेंस के दौरान ही एक कार्यकर्ता इतने उत्तेजित हो गया कि पार्टी पदाधिकारी के सामने ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। पार्टी के कार्यकर्ता पुनीत ढाल बीच कॉन्फ्रेन्स में खड़े होकर सबके सामने पार्टी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित करने का आरोप लगाया। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि बीकानेर के कार्यकर्ता को उपेक्षित रखकर बाहरी पदाधिकारियों को थोपा जा रहा है। इस बीच एक अन्य कार्यकर्ता ने चिल्लाते हुए उन्हें बैठ जाने की सलाह दी तो पुनीत औऱ जोर से बोलने लगे और कहा कि पार्टी केवल बीजेपी और कांग्रेस का अनुसरण कर रही है। मामला यहाँ तक जा पहुंचा की दोनों कार्यकर्ताओं के बीच बचाव के लिए अन्य कार्यकर्ता को कूदना पड़ा। पुनीत पार्टी से पूर्व में प्रत्याशी भी रह चुके है। रानीबाजार के गौड़ सभा भवन में आज शाम हुई कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी बीकानेर संभाग के चुनाव प्रभारी दिल्ली से सौरभ चौधरी पहुंचे थे, उन्होंने पार्टी द्वारा आगामी दिनों में राजस्थान में निकले जाने वाली यात्राओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की राजस्थान व बीकानेर संभाग को लेकर क्या रणनीति रहेगी व संभाग स्तर के मुद्दों से लेकर आम आदमी पार्टी राजस्थान की यात्रा किस तरह की जाएगी।