ताजा खबरे
भाजपा गोपेश्वर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणाक्रिकेट सट्टा : मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस की दबिश, एक बुकी गिरफ्तारपाकिस्तान के लिए जासूसी, ज्योति मल्होत्रा के बारे में गहन पड़ताल जारीबीकानेर : पाकिस्तानी सैनिकों की पोस्ट लाइक और शेयर करने पर शिक्षक निलंबितगर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधा
IMG 20220726 123123 5 महिला ने हड़पे 12 लाख रुपये, शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी, मां की मौत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। समाज तेज़ी से बदल रहा है। अब शादी सगाई आदि में भी धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में शादी करने की चाह रखने वाले एक व्यक्ति के 12 लाख रुपए डूब गए। खुद को वर-वधू जोड़ी नामक साइट की मालिक बताने वाली एक महिला ने पीड़ित से अलग-अलग समय में 12 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस सदमे में व्यक्ति की बुजुर्ग मां की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंक्शन पुलिस थाने में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में गुरदीप सिंह (42) पुत्र जसमेल सिंह निवासी वार्ड 44, सुरेशिया, जंक्शन ने बताया कि घर में वह और उसकी मां अकेले रहते हैं। वह मजदूरी पर चला जाता था तब पीछे से उसकी मां की देखभाल करने वाला कोई नहीं था। मां की अन्तिम इच्छा अपने पुत्र का घर बसाने की थी। इसके लिए उसने वर-वधू जोड़ी नामक ऑनलाइन साइट पर संपर्क किया, जिसमें उन्होंने मोबाइल नंबर देने के लिए पैसे जमा करने की बात कही। इसलिए उसकी मां ने अपने नाम की कृषि भूमि बेचकर उसकी शादी करवाने के लिए पैसे दे दिए।

पीड़ित ने उसने वर-वधू साइट से प्राप्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो प्रीति जैन ने खुद को वर-वधू साइट की मालिक बताते हुए उसकी शादी शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। 16 जून 2023 को उसने प्रीति जैन से बात की तो उसने कहा कि वे शादी के लिए लड़की ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। प्रीति जैन ने उसे विश्वास दिलवाने के लिए एक लड़की की फोटो भी वॉट्सऐप पर भेजी व उसकी फोन पर बात भी करवाई। इस पर उसे प्रीति जैन पर विश्वास हो गया।

इस प्रकार उसे विश्वास में लेकर रुपयों की मांग की जाने लगी और प्रीति जैन व उसके साथ अन्य व्यक्तियों ने अलग-अलग समय में पीड़ित से करीब 12 लाख रुपए हड़प लिए। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर जंक्शन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है और ठगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Share This News