


Thar पोस्ट। सामाजिक बदलाव, तनाव व आपाधापी का असर इंसान पर तेजी से हो रहा है। रिश्ते बिखर रहे है। बीकानेर के जय नारायण थाना क्षेत्र के वल्लभ गार्डन में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वल्लभ गार्डन क्षेत्र में पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। वल्लभ गार्डन निवासी इलेक्ट्रीशियन नितिन खत्री ने पत्नी रजनी और अपनी 18 साल की बच्ची जसिका सहित आत्महत्या की। जय नारायण व्यास कॉलोनी टीम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गहन जांच पड़ताल में जुटी।



