ताजा खबरे
250 किलो अवधिकार मैदा व 30-30 किलो मिठाई व चाशनी मौके पर करवाए नष्टभारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमले की कोशिश, काफिले के आगे पहुंचे प्रदर्शनकारीबीकानेर में सड़कों के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का दौरादेश : विदेश की खास खबरेंऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतराबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल: मैच के पोस्टर का विमोचनसाहित्य अकादमी द्वारा एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव-2025 का आयोजन 7 मार्च सेहोली पर सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नगर निगम को पत्र लिखा90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्टएसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर
IMG 20210913 125528 61 जहर सेवन से दंपति की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के सुरपुरा गांव में एक महिला व पुरुष ने जहर का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गये है। पीबीएम पुलिस चौकी के अनुसार सुरपुर निवासी सोहनलाल और उसकी पत्नी अन्नू खेत में बनी ढाणी में रहते थे। वहीं दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई घटनां के समय दोनों अकेले थे बताते है कि ढाणी में कोई पहुंचा तो देखा दोनों अचेत पड़े है। तब उसने परिजनों व ग्रामीणों को सूचित किया। परिजन शाम को दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां इलाज चला और दोनो मौत से संघर्ष करते रहे आखिर में दोनों ने दम तोड़ दिया। चिकित्सको से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने काफी तेज विषक्त पदार्थ खा था दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।


Share This News