Thar पोस्ट, जयपुर। महिलाएं अब और मुखर हो रही है। सार्वजनिक स्थानों पर भी हंगामा कर रही है। दिल्ली जा रही सीकर डिपो की रोडवेज बस में युवती ने आधा घंटे तक शुक्रवार को हंगामा किया। एक युवती सीकर डिपो से टिकट लेकर दिल्ली रवाना हुई। वह बस में एक सीट पर बैठ गई व दूसरी सीट पर बैग रखकर सवारियों को नहीं बैठने दिया। बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से सीट खाली करने के लिए यात्रियों ने उससे समझाइश की। युवती ने यात्रियों की नहीं मानी तो कंडेक्टर राजेंद्र ने युवती को दूसरी सीट की टिकट कटवाने के लिए कहा। इसी बात पर युवती ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। युवती का दूसरी महिला यात्रियों ने भी विरोध किया। बात बढ़ने लगी तो ड्राइवर ने गाड़ी को पिपराली पुलिस चौकी के सामने खड़ा कर दिया। वहां 15 मिनट तक पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया। नहीं मानी तो महिला के पास खाली सीट से बैग हटाकर महिला यात्रियों ने जबरन सीट खाली करवाई।