ताजा खबरे
IMG 20211024 WA0125 तीन युवकों की मौत और तीन घायल, जिला कलेक्टर देर रात पहुंचे हॉस्पिटल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट ।बीकानेर में पटवार भर्ती परीक्षा देकर नागौर लौट रहे परीक्षार्थियों की जीप नोखा गांव में ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए । मृतक और घायल नागौर के है । परीक्षा देकर बीकानेर से थार जीप में सवार में होकर 6 युवक नागौर की तरफ जा रहे थे कि नोखा गांव के बाइपास पर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई । जीप में सवार सभी 6 युवकों को घायल अवस्था में नोखा की बागड़ी हॉस्पिटल लाया गया , जहां डॉक्टरों ने 3 को मृत घोषित कर दिया । वहीं तीन को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रोमा सेंटर रैफर कर दिया । सूचना मिलने पर नोखा सीओ नेमसिंह चौहान मौके पर पहुंचे । हादसे में नागौर रुण निवासी राकेश जाट , कैलाश जाट और नितेश जाट की मौत हुई । इदोकली रुण निवासी गाड़ी चालक रिछपाल भाखर गंभीर घायल हो गए । वहीं खजवाना निवासी राजूराम जाट और राकेश घायल हो गए । तीनों को बीकानेर पीबीएम के ट्रोमा सेंटर लाया गया । तीनों मृतकों के शव नोखा के मोर्चरी रूम में रखवाया है ।

देर रात पीबीएम पहुंचे जिला कलक्टर, सड़क दुर्घटना में घायलों के बारे में जाना

Thar post। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रविवार देर रात पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर नोखा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए तीनों युवाओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही को तीनों घायलों के आवश्यक इलाज के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने एक घायल से बातचीत की और घटना के बारे में जाना। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी भागुराम महला, डॉ. सुरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।


Share This News