Tp न्यूज। आज बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बैंक डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपी को गिरफ्त में लेकर चार पिस्टल व 9 कारतुस व लूट की फोचूनर गाडी बरामद की। बीछवाल थाना के मनोज शर्मा ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि शोभासर जलाशय पिम्पिग स्टेशन के पास एक हरियाणा नम्बर की चैतन्य फोर्चुनर गाड़ी में पांच व्यक्ति बैठे हैं। इनके पास हथियार है। ये सभी बीकानेर शहर की किसी बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इसे महकमे के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर दिशा निर्देश प्राप्त कर श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज श्री प्रफुल्ल कुमार, बीकानेर पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलादसिंह कृष्णिया, अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी सदर श्री पवन कुमार भदोरियां के सूपरविजन में मैं थानाधिकारी मय टीम के शोभासर चौराहा के पास पहुंचे तो छत्तरगढ रोङ की तरफ से एक हरियाणा नंबरों की फोथूनर गाडी पुलिस को देखकर बीकानेर शहर की ओर तेजी से बढ़ी। जिस पर थानाधिकारी मय टीम ने कन्ट्रोल रूम के मार्फत शहर बीकानेर में नाकाबन्दी करवाई और फोर्चुनर गाडी का पीछा कर रिको करणी नगर में बीकाजी सर्किल के पास गाडी को ओवरटेक कर रुकवाया तो फर्चुनर गाडी में से पांच व्यक्ति उतर कर भागने लगे। जिस थानाधिकारी मय टीम ने पीछा किया और तीन शख्सों को अभय पुत्र भूपसिंह जाट उम्र 21 वर्ष निवासी केलानिया थाना सदर जिला सिरसा (हरियाणा), दारासिंह उर्फ दफन ससूल मलकीत सिंह कम्बोज सिखा उम्र 22 साल निवासी झोरङनली थाना सदर जिला सिरसा (हरियाणा) किरपालसिंह उर्फ बाबा पुत्र राजसिंह मजबी सिखा उम्र 25 वर्ष निवासी संघवा थाना बडा गढा जिला सिरसा (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। इस मौके पर वृत्ताधिकारी सदर श्री पवन कुमार भदौरिया एवं वृत्ताधिकारी शहर श्री सुभाषचन्द शर्मा पहुंचे। जिनके निर्देशन में अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर सम्पूर्ण इलाका को घेरा। पुलिस लाईन से डॉग स्क्वॉड बुलाकर डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरा की सहायता से फरार दो आरोपी की तलाश है तीनों शख्सों से चार देशी पिस्टल और 9 जिन्दा कारतुस और फोर्चुनर गाड़ी बरामद की है। तीनों आरोपियों ने पुछताछ करने पर बताया कि यह फोर्चुनर गाडी सिरसा से किराए पर ली थीं और गंगानगर जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में हमने ड्राईवर को चलती गाड़ी से उतार कर गाडी लूट कर यहां पर आ गये थे और बीकानेर में किसी बैंक में डकैती डालने की सोच रहे थे। तीनों मुल्जिम हरियाणा के हार्डकोर अपराधी है। तीनों के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और हथियार रखने के प्रकरण दर्ज है। इन तीनों कई थानों में वांछित भी है। तीनों मुल्जिमों से पुछताछ की जा रहा है। कल दिनांक 8 अक्टूबर को तीनों मुल्जिमों का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य घटनाओं के बारे में पता लगाया जाएगा। टीम में ये रहे मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना बीछवाल, श्री संदीप पुनिया उप निरीक्षक थाना नवाशहर श्री रेवन्तराम हैड कानि, थाना बीछवाल श्री अमृतलाल कानि, थाना बीछवाल श्री सरविंद्र कानि. थाना बीछवाल श्री श्योपत कानि. थाना बीछवाल श्री बिरजुसिंह कानि. ड्राईवर थाना बीछवाल, अब्दुल सत्तार हेड कानि. थाना नयाशहर, श्री वासदेव कानि, थाना नयाशहर श्री लखविंद्र सिंह कानि, थाना नवाशहर, श्री योगेन्द्र कानि. थाना नयाशहर शामिल रहे।