ताजा खबरे
IMG 20201004 005550 2 जंक फूड के टीवी विज्ञापनों पर रोक, इस देश ने लिया बड़ा फैसला Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट। जंक फूड स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर अब विकसित देश बड़े स्तर पर प्रयास करने लगे है। हालांकि भारत जैसे विकासशील देश में बच्चो के स्वास्थ्य पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता। ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर जंक फूड के विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक होगी। जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम अगले साल से लागू होंगे। बच्चों का हानिकारक भोजन से कम से कम सामना हो, इस नियम का यही मकसद है। इस मुद्दे पर सार्वजनिक सलाह-मशविरा किया गया है। ये नियम 2022 के अंत से लागू होंगे।इनके तहत ऐसे खाद्य पदार्थों के विज्ञापनों पर प्रसारण सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक रोक रहेगी जिनमें वसा, नमक और चीनी (एचएफएसएस) ज्यादा है। नए नियम टीवी, ब्रिटेन में मांग आधारित कार्यक्रमों पर लागू रहेंगे। इसी के साथ-साथ रोक ऑनलाइन माध्यम पर भी लागू रहेगी।

‘ घातक असर
यह फैसला बच्चों में मोटापे का मुकाबला करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की जो चर्चिल ने कहा कि हम बच्चों की सेहत में सुधार और मोटापे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि युवा जो सामग्री देखते हैं, उसका असर उनकी पसंद और आदत पर पड़ता है। बच्चे अधिक वक्त ऑनलाइन बिता रहे है, इसलिए हमने हानिकारक विज्ञापनों से उन्हें बचाने के लिए कदम उठाया है।
 उन्होंने कहा कि ये उपाय देश को फिट और सेहतमंद रखने के लिए हमारे रणनीति का एक और हिस्सा है और यह उन्हें खाने के बारे में अच्छी तरह से सोच-समझकर फैसला लेने का मौका देगा। यह रोक एचएफएसएस बनाने या बेचने वाले उन सभी कारोबारों पर लागू होगी।


Share This News