Thar पोस्ट। दूसरी लहर अभी शांत हो रही है, वहीँ देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के करीब 40 नए मामले सामने आए हैं, चिंता बढ़ा दी है। भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस के इस वैरिएंट को वैरिएंट ऑफ कन्सर्न बताया गया है वायरस चिंता बढ़ाने वाला है. इस बारे में बुधवार को सरकारी सूत्रों की हवाले से कहा गया कि ये अभी भी वैरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट ही है। अभी तक देश में कुल चार राज्यों में इस वायरस के 40 केस सामने आए हैं. जिन चार राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस मिले हैं, उनमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं कोरोना वायरस लगातार अपने रूप बदल रहा है और बार-बार म्यूटेट हो रहा है. कोरोना का भारत में जो डेल्टा वैरिएंट मिला था, ये डेल्टा प्लस उसी वैरिएंट से म्यूटेट होकर निकला है. तकनीकी तौर पर इसे B.1.617.2.1 या AY.1 नाम दिया गया है। बता दे कि डेल्टा वैरिएंट पहले भारत में मिला था, जिसके बाद इसने यूरोप के कई देशों में तबाही मचाई. लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट इसी साल मार्च में यूरोप में मिला था, जो बाद में अन्य देशों में फैल गया.
जब कोरोना का एक और नया रूप सामने आया है, तो सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या इसपर वैक्सीन काम कर पाएगी. अभी ICMR की ओर से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट पर वैक्सीन काम करेगी या नहीं करेगी. इसके लिए सैम्पल लिए जा चुके हैं और टेस्टिंग चल रही है। कोरोना का सबसे बड़ा हथियार मास्क ही है।