Tp न्यूज। बीकानेर के पत्रकारों की 15 सदस्यीय कोर कमेटी ने प्रशासन व पुलिस की ओर से आयोजित प्रेस वार्ताओं व कार्यक्रमों का बहिष्कार का निर्णय किया है। साथ ही सरकारी आयोजनों में भी कोई शिरकत नहीं करेंगे। साथ ही राजनीतिक दलों की प्रेस वार्ताओं व उनके आयोजनों से भी हमें तब तक दूरी बनानी है। जब तक हमें न्याय न मिले। पत्रकारों का कहना है कि मीडिया प्रेस स्वतंत्रता पर हमला बर्दाश्त नहीं।