ताजा खबरे
IMG 20210611 172443 2 पद्मश्री डॉ.अशोक पानगड़िया का निधन Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट। पद्मश्री देश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अशोक पानगड़िया का आज निधन हो गया। उन्हें कोरोना हुआ था। वे कोरोना के बाद पोस्ट कोविड की दिक्कत झेल रहे थे। डॉ.पानगड़िया के निधन से देशभर के चिकित्सा जगत में शोक की लहर छा गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम दिग्गज बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।पानगड़िया राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय केपहले VC रह चुके है. डॉ.पानगड़िया इसके अलावा राजस्थान सरकार के प्लानिंग बोर्ड में मेंबर भी रह चुके हैं पानगड़िया के निधन की खबर मिलते ही चिकित्सा जगत में शोक की लहर छा गई.

2014 में पद्मश्री मिला
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पानगड़िया को 1992 में राजस्थान सरकार की ओर से मेरिट अवॉर्ड मिला. वे एसएमएस में न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे। 2006 से 2010 तक प्रिंसीपल रहे. 2002 में उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने डॉ. बीसी रॉय अवॉर्ड दिया. 2014 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया। उनके 90 से ज्यादा पेपर जर्नल में छप चुके हैं. उनकी मेडिकल और सोशल सहभागिता के चलते उन्हें यूनेस्को अवॉर्ड भी मिल चुका है. उन्हें कई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्राप्त हुए हैं। उन्हें कोरोना होने के साथ ही चिकित्सा जगत में उनके बारे में चर्चाएं हो रही थी।


Share This News