ताजा खबरे
देश दुनिया की मुख्य खबरें TOP News, भारत पाक तनाव की खास बातेंपरमाणु हमले में पूरा शहर तबाह हो जाए फिर भी जिंदा रहता है यह जीवभारत व पाकिस्तान के लिए आज का दिन ‘अहम’ इतने बजे वार्ता होगीबीकानेर: महिलाओं को बनाया निशाना, पकड़ा गया झपटामार, वारदातों को दिया अंजामनहर बंदी समाप्त होने के इतने दिन बाद पहुंचेगा पानीबाड़मेर व जैसलमेर में दिखे ड्रॉन, वहां जिला प्रशासन ने की पुष्टिबीकानेर में ब्लैक आउट व बाज़ार बन्द के आदेश यथावतपाकिस्तान को आज रात भारत की सेना ने दी सख्त चेतावनीआपात परिस्थितियों में एम्बुलेंस चालू रहे, दवाओं की कमी न रहे, चिकित्सा मंत्री ने ली बैठककश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट, पीओके वापस करें, वहां से गोली चली तो गोला चलेगा: पीएम मोदी
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 12 शर्मसार हुई मानवता, कपडे उतरवाकर घुमाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज। राजस्थान के सीकर की खांप पंचायत के इस मामले ने भारतीय समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सीकर की खाप पंचायत की सजा को भुगत रहे चाची व भतीजे को करीब चार सौ लोगों के बीच दोनों के कपड़े उतराकर स्नान कराया गया तो लोग वंहा विडियो बनाते रहे।
राजस्थान के सीकर जिले की नेछवा ग्राम पंचायत के सोला गांव के सांसी समुदाय में इस तरह का मामला सामने आया है। समाज के एक परिवार का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें चाची – भतीजे को बहुत सारे लोगों के सामने कपड़े उतारकर स्नान कराया जा रहा था। खाप पंचायत की सजा का संभवतया प्रदेश का पहला मामला है। यंहा पर गांव के लोग जब चाची भतीजे को बिना कपड़ो के स्नान कराया जा रहा था तो मानवता के ठेकेदार वंहा सिर्फ वीडियो बनाने और फोटेा खींचने का काम करते रहे, किसी ने पुलिस व अन्य लोगों को इसकी सूचना नही दी। सजा सुनाने वाली खाप पंचायत के ठेकेदारों (पंचों) ने स्नान कराने के साथ ही दोनेां के परिवारों पर जुर्माना भी लगाया। इन्होने युवक से 31 हजार रुपये व महिला के परिवार पर 22 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के प्रदेश अध्यक्ष सवाईसिंह मालावत ने सीकर के जिला पुलिस अधीक्षक को इसकी लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने संबधित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश की पुलिस को इस पूरे मामले का 11 दिनों तक तो पता नही चला। फिर 10 जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
अखिल राजस्थान सांसी समाज सुधार एवं विकास न्यास के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार ने बतातें है कि सांसी समाज में यह कुप्रथा बरसों से चली आ रही है। युवक-युवती के परिवार वाले उन्हें नहलाने की इजाजत न देते तो उन्हें समाज से बाहर कर दिया जाता। इसके बाद परिवार को किसी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाता।
खाप पंचायत का यह वीडियो अगस्त माह का बताया जा रहा है। गांव में 21 अगस्त को हुई खाप पंचायत में सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर इत्यादि जिलों से पंच इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद मौके पर ही चाची और भतीजे को स्नान कराया गया, इस दौरान हल्का सफेद कपड़ा इन्हे पहनाया गया। इसके बाद दोनों को दूध और पानी से स्नान कराया गया। सीकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सांसी समाज के कुछ पंच-पटेलों और पीडि़तों के परिवार की सहमति से युवक और युवती को नहलाया गया है। युवती के सास ससुर से भी पूछताछ की जा रही है। एसटी-एससी सेल के सीओ, लक्ष्मणगढ़ सीओ और थानाधिकारी को भेजकर जांच करवाई गई है। पीडि़ता के बयान भी ले लिए गए हैं। इस पूरे मामले में अभी जांच जारी है।


Share This News