ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 69 लॉक डाउन फिर बढ़ेगा या नया विकल्प ? Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, लंदन।  भारतीय कोरोना वायरस डेल्टा ने ब्रिटेन में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन की सरकार ने हाल ही में कहा कि दो महीने में देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने के बीच वह 21 जून को लॉकडाउन को योजनाबद्ध तरीके से समाप्त करने के साथ ही कुछ विकल्पों पर विचार कर रही है। हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं है। ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस के 6,238 नये मामले सामने आये और यहां संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। सरकार के ताजा आंकड़ों में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। ब्रिटेन की सरकार के एक पदाधिकारी ने ‘स्काई न्यूज’ से कहा, ‘‘अधिकारी निश्चित रूप से अन्य विकल्पों पर विचार कर रहे हैं लेकिन हम अब भी 21 जून को आगे की दिशा में बढ़ने के बारे में सोच रहे हैं।’जिन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है उनमें कुछ जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होना, घरों से ही काम करना आदि शामिल हैं। सरकार इस बात पर भी जोर दे रही है कि आंकड़ों में ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे लगे कि लॉकडाउन को हटाने में और देरी करनी चाहिए।देश में 25 मार्च के बाद से एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आये हैं। ब्रिटेन में लॉकडाउन में कुछ चीजों में पाबंदियों में ढील दी गयी है। इसी के मद्देनजर ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि देश में लॉकडाउन में ढील दी गयी है तो मामले बढ़ने के आसार तो थे। उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि संक्रमण के मामलों के अनुपात में अस्पताल में संक्रमण से दम तोड़ देने वाले मरीजों की संख्या पर क्या असर पड़ा है।’’ टीके से इस दिशा में सफलता मिली है लेकिन पूरी तरह अभी ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘21 जून के बाद के लिए क्या निर्णय लिया जाएगा, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम समय पर लोगों को सूचित कर देंगे।’ गौरतलब है कि फ्रांस, जर्मनी सहित अन्य देशों ने ब्रिटेन के मुसाफिरों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।


Share This News