ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20210608 WA0201 डूंगर काॅलेज में बुधवार से शुरू होगा ज्ञानदूत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। काॅलेज शिक्षा विभाग ने प्रदेश में विद्यार्थियों को कोराना जनित नकारात्मक एवं निराशाजनक मानसिकता से विमुख कर उनमें सकारात्मक ऊर्जा संचार, विषयपरक ज्ञानवर्धन, अकादमिक समस्या समाधान एवं समय का रचनात्मक सदुपयोग सुनिश्चित करवाने के लिए राजस्थान द्वारा ज्ञानदूत कार्यक्रम आरम्भ मंगलवार को काॅलेज शिक्षा आयुक्त श्री सन्देश नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कौषल नवाचार प्रकोष्ठ के संयोजक डाॅ. विनोद भारद्वाज सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विषय विशेषज्ञों ने आॅनलाईन जूम प्लेटफाॅर्म के माध्यम से उपस्थित रह कर सहभागिता की।
डूंगर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि इस हेतु अब तक प्रदेश भर से राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के लगभग 36 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करवा चुके हैं तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। आशा है कि प्रदेश भर के लगभग एक लाख छात्र इस यूट्युब चैनल पर जुड़कर 22 विषयों के 400 से अधिक विषय विशेषज्ञों के ज्ञान से लाभान्वित होगें।
डूंगर महाविद्यालय में आवंटित चार विषयों भौतिकशास्त्र, रसायन, लोकप्रशासन, दर्शनशास्त्र में से बुधवार से व्याख्यान प्रारम्भ हो जावेगें जिसका विस्तृत समय सारिणी विद्यार्थियों को शेयर कर दी गयी है। जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन नहीं करवाया है वे भी यूट्युब चैनल के माध्यम से इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।


Share This News