Thar पोस्ट। कोरोना अब कम होने के साथ ही रेलवे फिर से गाड़ियां चलाने की तैयारी में है। रेलवे बोर्ड की पहल पर कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनें फिर से शुरू की जा रही हैं। ये ट्रेनें अभी पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में 18 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें निरस्त हैं, इन्हें फिर से 15 जून से चलाया जाएगा। ये सभी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट चलाई जाएंगी। हालांकि, अभी निरस्त पैसेंजर और डेमू ट्रेनों के संचालन पर कोई विचार नहीं किया गया है। दिल्ली व मुंबई रूट पर और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।24 विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू कींपूर्वी मध्य रेलवे ने उन ट्रेनों का विवरण साझा किया है जिनकी सेवाएं 5 और 6 जून से बहाल की जा रही हैं। इन ट्रेनों को पहले रेलवे द्वारा जोन के विभिन्न वर्गों में निलंबित कर दिया गया था। पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में उन ट्रेनों का विवरण साझा किया जिनकी सेवाएं बहाल की जा रही हैं। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज, टाइमिंग और रूट वही रहेगा जो पहले की तरह था।