ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 42 राजस्थान में 7 जून से खुलेंगे स्कूल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। कोरोना महामारी के बीच राजस्थान के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र 2021-22 7 जून से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं जानकारी में रहे कि इस दौरान कक्षाएं नहीं लगेंगी। बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही स्कूल आ सकेगा। राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दीं गई हैं। इसमें बताया गया है कि 19 जून तक रोटेशन से फील्ड में विजिट करने वाले शिक्षकों और रोटेशन से स्कूल में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को क्या-क्या काम करने ने हैं। गाइडलाइंस जारी करते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा, ‘कोरोना महामारी में प्रदेश के शिक्षकों द्वारा क्वारंटीन सेंटर से लेकर वैक्सीन सेंटर आदि व्यवस्थाओं में सराहनीय कार्य किये गए हैं। 6 जून को विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां खत्म हो रही हैं जिसके बाद सात जून को विद्यालयों में अनुमत श्रेणी में स्टाफ उपस्थित होगा। वहीं 8 जून से 50 फीसदी स्टाफ रोटेशन के आधार पर उपस्थिति देगा। साथ ही जब तक सार्वजनिक परिवहन नहीं चलते तब तक मुख्यालय से बाहर वाले शिक्षकों को संस्था प्रधान आने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। विभाग द्वारा नए शैक्षिक सत्र की टाइमलाइन घोषित की जा चुकी है।


Share This News