Tp न्यूज। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आज कहा कि जेईई-नीट की परीक्षा 1 सितम्बर से प्रारंभ हुई है और यह 6 सितम्बर तक चलेगी। इस अवधि में किसी भी परीक्षार्थी और उसके परिजन को ठहरने तथा आवागमन में परेशानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र तक आसानी से पहंुचे, इसकी पुख्ता व्यवस्था हो। साथ ही उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 सितम्बर तक कहीं भी लाॅकडाउन नहीं लगाया जाए।
वीडियो काॅन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी , उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा तथा संबंधित उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।