ताजा खबरे
IMG 20201004 005550 3 राजस्थान में अब क्या खुला और क्या बंद रहेगा Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान में नई गाइड लाइन लागू की गई है। अब नई गाइड के अनुसार क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा ? आप भी जानिये। प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अब मंगलवार से शुक्रवार तक सभी तहर की दुकाने सुबह 6 से 11 बजे तक खोली जा सकेगी । मिठाई , रेस्टोरेंट , बेकरी होम डिलीवरी के लिए अनुमत होगे । राशन की दुकान बिना किसी अवकाश के खुलेगी । किसी भी दुकान पर सामान लेकर वहीं खाने की छुट नही होगी । बाजारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठाने को खोले जाने के लिए जिला कलक्टर व्यापारियों के साथ कमेटी बनाकर वैकल्पित व्यवस्था का प्लान तैयार करेगें। अब प्रदेश के समस्त सरकारी कार्यालय 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। 7 जून से सभी सरकारी कार्यालय 50 सीसी क्षमता के साथ अनुमत होंगे।प्रदेश के समस्त निजी कार्यालय कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए 25% कार्मिकों की उपस्थिति के साथ दोपहर 2:00 बजे तक खोले जा सकेंगे। प्रदेश में जिले के अंदर अपने निजी वाहनों से आवागमन मंगलवार से शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक अनुमत होगा। संक्रमण में कमी आने के पश्चात 8 जून से मंगलवार से शुक्रवार प्रातः सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 तक समस्त राज्य में आवागमन अनुमत होगा।


Share This News