TP न्यूज। बीकानेर के व्यस्ततम भुजिया बाजार के बाशिंदों ने आज यहाँ अस्पताल में हंगामा कर दिया। हुआ यूँ कि यहाँ 2 नंबर डिस्पेंसरी में 11 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचने पर हंगामा खड़ा कर दिया।इस पर वहां सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा पहुंचे तथा समझाइश की। भुजिया बाजार की इस डिस्पेंसरी में डॉ. राहुल हर्ष कुछ दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिले। विभाग ने डॉ. हर्ष के स्थान पर डॉ. राहुल व्यास को लगाया था। डॉ व्यास को वहां से हटाकर डॉ. अनंत गोयल को लगा दिया जो कि सोमवार को कोरोना पॉजीटिव हुए। लोगो का इस बात को लेकर गुस्सा फूट कि डॉ. गोयल ने कोरोना सैंपल दिया उसके बाद भी डिस्पेंसरी पहुंचकर मरीजों को देखने का काम किया जो कि कोरोना नियमों के अनुसार गलत है। डॉ. गोयल ने कितने मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है।
डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि सोमवार को विभाग की मीटिंग में डॉ. अनंत गोयल शामिल हुए थे हालांकि यह किसी को जानकारी नहीं थी कि डॉ. अनंत गोयल ने कोरोना की जांच करवाई है। डॉ. अनंत गोयल ने कोरोना सैंपल देने के बाद भी डिस्पेंसरी पहुंचकर मरीजों को देखा जो कि गलत है। डॉक्टर ने गलती है जिस पर उसे कारण बताओ नोटिस दिया गया है। डॉ. मीणा ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने मांग की कि डिस्पेंसरी में डॉ. राहुल व्यास को लगाया जाए। बुधवार को डिस्पेंसरी में डॉ.राहुल व्यास को लगा दिया जाएगा।