![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_221011-scaled.jpg?fit=2560%2C2219&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। कोरोना के रोगी लगातार बढ़ रहे है। इसे देखते हुए सख्ती और बढ़ाने की तैयारी है। राजस्थान के जयपुर जिले में पूरे राज्य के 24 फीसदी से ज्यादा एक्टिव केस होने से सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। जयपुर शहर और जिले में काेरोना संक्रमण ज्यादा फैला हुआ है। यहाँ पर आवाजाही पूर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी है। राजधानी में नई पाबंदियों पर बैठक करके विचार विमर्श किया जा रहा है, आज शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।
सीएम अशोक गहलोत ने कल रात कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान जयपुर में संक्रमण की दर 30 फीसदी से नीचे नहीं आने पर चिंता जताई थी। गहलोत ने जयपुर के लिए अलग से रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए थे। राज्य में 1.12 लाख कोरोना एक्टिव मरीजों में से 51 हजार अकेले जयपुर जिले में है। इस रफ्तार पर काबू पाने के लिए जयपुर के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
आवाजाही रोकने की तैयारीराजधानी में 250 से ज्यादा माइक्रोकंटेंमेंट जोन बनाए थे। अब माइक्रोकंटेमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजधानी के अलावा जयपुर जिले के कस्बों में भी अब इसी रणनीति से काम करके पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा। फल-सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं, अब मंडियों में निगरानी बढ़ाई जाएगी।