ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 92 राजस्थान पर अब इस तूफ़ान का दिखेगा असर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में मौसम फिर पलटेगा। मौसम केंद्र जयपुर निदेशक आरएन शर्मा के अनुसार अगले 24 घंटों में तोकते तूफ़ान के उत्तर उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ कर 18 मई को गुजरात तट की तरफ पहुंचने की संभावना है। राजस्थान में चक्रवाती तूफान तौक्ते (TAUKTAE CYCLONE) का असर 4 संभागों में रहेगा। चक्रवाती तूफान तौक्ते के असर से 16 मई से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में आंधी (40-50 KMPH हवाएं) और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।17 मई को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी. जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर थंडरस्टॉर्म और तेज हवाओं (40-50 Kmph) के साथ कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है जबकि जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।


Share This News