Tp न्यूज। बीकानेर। आज यहाँ अखिल भारतीय पुष्टि कर सेवा परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व श्री गोवर्धन कल्ला की प्रथम पुन्य तिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में आन लाइन पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मोहन लाल किराडू ,बी जी बिस्सा, सुभाष जोशी, गिरिराज बिस्सा, वीरेंद्र किराडू, दिनेश चूरा, डॉ विजय आचार्य, जितेंद्र आचार्य, सुमनेश रंगा,मनोज व्यास शामिल थे।
पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मोहन लाल किराडू ने स्व कल्ला को समाज का आदर्श व अनुशासन प्रिय अध्यक्ष बताया। युवा प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बी जी बिस्सा ने कहा कि वे समाज के लिए जिए उन्होंने सदैव समाज हित को सवौपरि रखा।