![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। बीकानेर जिले में कहीं कोई टीकाकरण नहीं होगा।
ना 18 +
ना 45 +
का अतः आज स्लॉट या अप्वाइंटमेंट बुकिंग भी नहीं खुलेगी।
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ ने किया मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में आर्थिक सहयोग
राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को निःशुल्क टीका लगाया जाना है जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा निःशुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान चालू किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री की अपील पर तकनीकी शिक्षा विभाग शासन सचिवालय जयपुर के अधिकारी एम ए पठान व राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य के के चौधरी ने निःशुल्क वैक्सीन हेतु राजस्थान पॉलीटेक्निक महाविधालय शिक्षक संघ बीकानेर से मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में आर्थिक सहयोग देने हेतु आग्रह किया। राजस्थान पॉलीटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी व सचिव हितेश सैनी ने बताया कि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा 1 लाख 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग इस कोष में जमा करवाया गया है। संघ के कोषाध्यक्ष सुमित राज भाटी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जानकारी दी कि सभी सदस्यों द्वारा संकल्प पत्र भरकर सहयोग राशि सीधे मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष के एस बी आई बैंक की सचिवालय ब्रांच के खाते में जमा करवाया गया है। इस सम्पूर्ण कार्य को सम्पन्न करने में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, विभागाध्यक्ष नरेश शर्मा, एम एस गौड़, अनुराग नागर, डॉ. आलोक व्यास, डॉ विक्रम सिंह ताखर, डॉ एस एल प्रजापत, डॉ उमाकांत व्यास आदि ने अपना अहम योगदान प्रदान किया।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
.