ताजा खबरे
दिल्ली चुनाव मतगणना में बीजेपी को जोरदार बढ़तश्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआ
IMG 20210513 WA0270 भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव घरों में ही मनाया जाएगा - विप्र फाउंडेशन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post सर्वसमाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन कल 14 मई को कोरोना एडवाइजरी और लोकडाऊन की पालना करते हुए भगवान परशुरामजी का प्रगटोत्सव घरों में पूजन,अभिषेक, अनुष्ठान सहित पौधरोपण कर मनाया जाएगा विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में जैसे अन्य आयोजन सादगीपूर्ण घरों में ही मनाए गए,उसी प्रकार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर प्रत्येक विप्र अपने घरों में दिप प्रवज्जलन,पूजन,अभिषेक, अनुष्ठान सहित कोरोना संकट में कोई विप्र भूखा न सोए इस हेतु प्रत्येक विप्र किसी एक जरूरतमंद परिवार के सहयोग हेतु संकल्पित हुए।प्रदेश संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए दिप उत्सव के रुप मे ये पर्व हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा – बीकानेर इकाई द्वारा 14 मई को दोपहर 12:00 बजे गौतम भवन में वरिष्ठ नंदकिशोर गालरिया के नेतृत्व में पौधारोपण व पक्षियों के पिने के पानी हेतु परिंडा लगाया जाएगा ।युवा प्रकोष्ठ संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने कहा कि बीकानेर जोन के सभी जिलों की युवा प्रकोष्ठ इकाईयो सहित प्रत्येक विप्र बन्धु द्वारा परशुराम जयंती अवसर पर घर पर रहते हुए 11-21 दीपक जलाने हैं, परिवार के साथ सामुहिक रुप से भगवान परशुराम आरती, चालीसा का आयोजन करना,घर में या आसपास पौधारोपण,विप्र फाउंडेशन के कोई भी 05 सदस्यों को फोन कर परिवार का हालचाल पुछना,भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनायें भी फोनकर ही देना है,छतपर पक्षियों के लिए पलिंडा लगाना है जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे ।युवा प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल ने बताया कि मुख्य संगठन जिला अध्यक्ष राजकुमार व्यास, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय पाईवाल,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक,महामंत्री योगेश बिस्सा, नारायण पारीक,हेमन्त शर्मा,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत, अरुण कल्ला,जितेंद्र भादाणी,छोटूलाल चुरा सहित सभी सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम को कोरोना एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए सेवा प्रकल्प रूप में मनवाने हेतु तैयारियां की गई है ।

नत्थूसर गेट के बाहर मास्क वितरित किये

Tp न्यूज़। बीकानेर नगर स्थापन्ना दिवस पर आज नत्थूसर गेट के बाहर सर्कल पर सरिता सुराणा और विमल सुराणा के सहयोग से मास्क वितरित किये गए और सरकारी कोरोना गाइड लाइन की पालन करने की हिदायत दी गई । इस अवसर पर वार्ड 58 के जागरूक एवं लोकप्रिय पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने राह चलते लोगो को हिदायत दी कि बहुत ही आवश्यक होने पर घर से निकले और सरकार द्वारा घोषित लोकडाउन की पूर्ण पालन करने हेतु कहा । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार व्यास ने कहा कि हम सभी नगर स्थापन्ना दिवस पर संकल्प ले कि सरकारी गाइड लाइन का पूर्ण पालन करेंगे और करवाएंगे निश्चित रूप से जीतेगा बीकाणा और हारेगा कोरोना और दावा करता हूं कि सरकार को 24 मई के बाद लोकडाउन बढ़ाने की आवश्यकता ही नही पड़ेगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश ओझा तथा पुलिस कर्मियों का अच्छा सहयोग रहा ।


Share This News