![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट। अस्पतालों में भर्ती पाॅजिटिव मरीजों को बेड, आक्सीजन व दवा के साथ-साथ दोनों वक्त के पौष्टिक, शुद्ध व घर जैसे भोजन की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। अस्पतालों में बेड, आक्सीजन व दवा को तो सरकारी तंत्र पूरा करने में दिन रात एक कर जुटा हुआ है। रही बात पौष्टिक, शुद्ध व घर जैसे भोजन की तो इसका बीड़ा शहर के कुछ युवा, व्यापारियों एवं प्रोफेशनल जिनमें डाॅ. अशोक धारणिया, रवि प्रकाश सोनी, विनोद कुमार सोनी, सी.ए. कैलाश बिश्नोई एवं सी.ए. प्रदीप छल्लानी आदि मिलकर “अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट” के जरिये उठा रहे है। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. अशोक धारणिया ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के लिए ट्रस्ट द्वारा संचालित माँ अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजन सेवा में पौष्टिक, शुद्ध एवं घर जैसा पैक्ड निःशुल्क भोजन नगरीय क्षेत्र की किसी भी अस्पताल एवं घर तक फ्री डिलीवरी करवाया जा रहा है। इसके लिए रोगियों को ट्रस्ट द्वारा जारी दो मोबाइल नंबर क्रमशः 8561004001 एवं 8561004002 पर अपनी डिटेल नोट करवाकर अपना आधार कार्ड व कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट एक दिन पूर्व रात्रि 9.00 बजे तक वाट्सअप पर भेजनी होगी ताकि रोगियों को समय पर उनके बताये स्थान पर भोजन डिलीवर हो सके तथा भोजन व्यर्थ भी न जाए। ट्रस्ट में माँ अन्नपूर्णा प्रकल्प के प्रभारी रवि प्रकाश सोनी ‘नोखा’ ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में रह रहे किसी भी धर्म, जाति एवं सम्प्रदाय के कोविड पाॅजिटिव व्यक्तियों के लिए निःशुल्क भोजन की यह व्यवस्था शुद्ध, सात्विक एवं पूर्णतया जैन रहेगी। माँ अन्नपूर्णा प्रकल्प के सह प्रभारी विनोद कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति अपनी पाॅजिटिव रिपोर्ट की दिनांक से 10 दिनों तक सुबह व शाम निःशुल्क भोजन की सेवा ट्रस्ट से प्राप्त कर सकते है।डाॅ. अशोक धारणियाअध्यक्षअलौकिक फाॅउण्डेशन ट्रस्ट, बीकानेरमोबाइल 9141000029
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
नगर स्थापना दिवस पर ई-चन्दा प्रदर्शनी मे चंदे का पूजन, पगड़ीयो का प्रदर्शन भी हुवा । नगर स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ई-चंदा प्रदर्शनी मे समापन के अवसर पर चंदा पूजन के साथ पगड़ीयो का प्रदर्शन भी किया गया । थार विरासत एवं राजस्थानी साफा पाग-पगड़ी कला संस्कृति संस्थान की और से ऑनलाइन चंदा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । जिस मे आज के मुख्य अतिथि हरि शंकर आचार्य (निर्देशक, सूचना एवम जनसंपर्क अधिकारी बीकानेर ) एवम् वरिष्ठ कथाकार कमल रंगा, रमेशवर स्वामी व गिरधारी सुथार थे ।
निर्देशक हरि शंकर आचार्य ने बताया की बीकानेर मे जिस राजपूती वीरता से राजस्थान का इतिहास भरा पड़ा है उस मे राव बीका का नाम अग्रिम पंक्ति मे लिया जाता है । स्थापना दिवस पर बीकानेर मे चंदा उड़ाने की विशेष परम्परा रही है जोकि 534 वर्षो से परम्परा का निर्वहन आज तक भी किया जाता है । पहले जाति पंचायती की और से शहर के चौक और मौहल्ले मे चंदे उड़ा ते थे लेकीन आज यह कला लुप्त होने के कगार पर है इसमे बीकानेर के कलाकार किशन चन्द पुरोहित ने 25 वर्षो से संजोय हुए रखा है । इन चंदो के माध्यम से महामारी कोरोना से बचने के लिये ‘दो गज की दुरी मास्क है जरुरी’ और ‘घर पर रहे सुरक्षित’ सरकारी गाईडलाईन का संदेश इन चंदो के माध्यम से दिया गया है । और साथ ही उन्होने ऑनलाइन चंदा ई-प्रदर्शनी का जनता को संस्कृति का परिचय दिया है यह एक सराहनीय कार्य है ।
वरिष्ठ कथाकार कमल रंगा ने बताया की कोई भी शहर कितना भी विकाश कर लेए विकाश के लिय परम्परा का कायम रहना आवश्यक है । बीकानेर अपनी सामाजिक, आर्थिक, साँस्कृतिक और धार्मिक विरासत संजोय रख पाने के कारण छोटी कशी से कम नही है । स्थापना दिवस को लकेर गुरुवार को घर मे तौयारिया चल रही है । खीचड़ा, इमलाणी और बड़ी सब्जी के साथ मटकी पूजन की तैयारिया चल रही है । लोगो ने खीचड़ा, मुंग, इमली, काली मिर्च, इलायची, चीनी आदी की खरीदारी की और साथ ही उन्होंने राजा महाराजाओ के जीवन पर प्रकाश डाला ।
अध्यक्षता करते हुवे रामेश्वर स्वामी और गीरधारी सुथार ने बताया की आज के इस महा संकट के दौर मे ई-चंदा से समजा और संस्कृति से रुबरु होना एक सराहनिए कार्य है ।
इस अवसर पर चंदा कलाकार और साफा पाग पगड़ी स्पेशलिस्ट किशन चंद पुरोहित ने हाथो की अंगुलीयो पर विभिन्न समाज और जाति समुदाय की पगड़ीया बान्ध कर परदर्शित किया और मीनाक्षी पुरोहित ने चंदे का पूजन कर देश मे अमन चेन खुशहाली के लिये कामना की । इस ई-चंदा प्रदर्शनी मे अशोक उपाध्याय, शिव स्वामी, नरेंद्र पुरोहित, आशा राम सुथार, महिर , मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, निर्मल सुथार सहित 265 व्यक्तियों ने प्रदर्शनी को सहारा, रोहित सुथार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
![कोरोना रोगियों के लिए अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल 2 बीकानेर अपडेट IMG 20210513 WA0204 कोरोना रोगियों के लिए अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210513-WA0204.jpg?resize=640%2C311&ssl=1)
![कोरोना रोगियों के लिए अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल 3 बीकानेर अपडेट IMG 20210513 WA0187 कोरोना रोगियों के लिए अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210513-WA0187.jpg?resize=640%2C288&ssl=1)
![कोरोना रोगियों के लिए अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल 4 बीकानेर अपडेट IMG 20210513 WA0198 कोरोना रोगियों के लिए अलौकिक फाउण्डेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210513-WA0198.jpg?resize=640%2C361&ssl=1)
बीकानेरी कलाकार की टीम ने मनाया स्थापना दिवस
बीकानेरी कलाकार की टीम के फाउंडर दीपिका बोथरा ओर फतेह मोहम्मद ने बताया कि हमारी टीम निरंतर सेवा के प्रकल्प करते रहते है इसी क्रम में कोरोना जैसी महामारी ओर उसके ऊपर लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब लोग जो झुगी बस्ती में रहते है इस महामारी में उनके पास कोई काम नही है टीम ने उन्हें कच्चा राशन भामाशाहो कि मदद से वितरित कियासाथ ही वहां के बच्चों के साथ 534 वां स्थापना दिवस मनाया उन्हें अल्पाहार और मास्क वितरित किया गया उनके चेहरे की खुशी यह बया कर रही थी कि हमारी पहल कितनी सार्थक है आगे भी यह सेवा रूपी प्रकल्प आगे भी जारी रहेंगेसुषमा बिस्सा, विनय हर्ष,बजरंग सिंह ,स्नेहा नारंग ,जैन इमाम ,रोहित बिस्सा,जय सिंह, बिट्टू सिंह,विशाल मेहरा, आफताब खान,नीतू आचार्य, अजय सिंह आदि मौजूद थे
बीकानेर के हिमालय परिवार की ओर से बीकानेर स्थापना दिवस पर कच्ची बस्ती व झुग्गी झोपड़ियों में खिचड़ा, बड़ी, चावल और बिस्किट का वितरण किया गया । आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर टीम में बीकानेर हिमालय परिवार अध्यक्ष डा. सुषमा मगन बिस्सा, मुहर सिंह, रोहिताश्व बिस्सा,ओजस्वी बिस्सा, दीपिका बोथरा, फतेह अली खान व विनय हर्ष ने सहयोग किया एवं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया ताकि कोविड-19 दौर में महामारी से बचाव किया जा सके।