Thar post बीकानेर की बेटी अमेरिका प्रवासी आईटी इंजीनियर रुचि चौधरी ने कोविड मरीजों के इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल में 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट किए हैं। रुचि ने बताया कि कोविड रोगियों के इलाज हेतु शीघ्र ही 10 प्लस ऑक्सीजन फ्लो मीटर ओर 10 बाइपेप उपलब्ध करवाए जाएंगे। रुचि ने आवश्कतानुसार भविष्य में भी पीबीएम अस्पताल में मदद का भरोसा जताया। इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने कहा कि अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज हेतु रुचि चौधरी का यह योगदान बहुमूल्य है। उन्होंने रुचि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में उनका सहयोग प्रेरणादायक है। ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि अमेरिका में आईटी इंजीनियर चौधरी बीकानेर के आंसूसिंह की पुत्री हैं, जिनके मन मे अपनी मातृभूमि के प्रति विशेष प्रेम और सम्मान है। बीकानेर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए उनका जज्बा अनुकरणीय है। इस अवसर पर रुचि के पिता आंसूसिंह, भाई तरुण, डॉ. पीडी तंवर, डॉ. अभिषेक क्वात्रा उपस्थित थे।