![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
राजनैतिक दुर्भावना के चलते कबाड़ में तब्दील हो रहे थे महत्वपूर्ण जीवनरक्षक उपकरण
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
Thar post, बीकानेर। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में गंभीर मरीजों के उचित और सुगम इलाज हेतु पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल को दिसंबर 2020 में 40 जीवनरक्षक वेंटीलेटर भेजे गए। स्थानीय हॉस्पिटल प्रशासन ने उनको उपयोग में लेने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और उनको डिब्बों से बाहर निकालने की भी जहमत नहीं उठाई और एक तरह से कबाड़ में तब्दील कर दिया।जब इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल और राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य को हुई तो वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. आचार्य ने जिला कलेक्टर को पीएम केयर फण्ड के तहत प्राप्त वेन्टीलेटर्स को विधिवत रूप से चालू कराने के लिए आग्रह किया।साथ ही केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर की जनता के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए जीवन रक्षक वेन्टीलेटर्स की इस तरह से दुर्दशा और अनुपयोगिता देख तुरंत प्रभाव से रक्षा मंत्रालय के उपक्रम भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड बैंगलोर के सीएमडी और टीवी एस इंडिया के सीईओ सेल्वा दुरई से बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल में पीएम केयर फण्ड से प्राप्त वेंटिलेटर को तकनीकी रूप से इनस्टॉल करने के लिये शीघ्र काम करने के लिये निर्देशित किया ।तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने तुरन्त ही जयपुर स्थित इंजीनियर महेश चौधरी को सम्पूर्ण व्यवस्था करके निजी गाड़ी द्वारा बीकानेर भेजने की व्यवस्था की और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य एवम एनस्थीसिया विभाग की हेड सोनाली धवन से बात करके देर रात तक समन्वय स्थापित किया ।साथ ही बीकानेर से तकनीकी सहयोगियों की टीम बनाकर जल्दी से जल्दी जीवन रक्षक वेंटिलेटर इंस्टॉल करवाने की मॉनिटरिंग की। इस टीम में इंजी. रोहिताश्व बिस्सा, ओजस्वी बिस्सा, आशीष सोलंकी,गणेश सियाग, प्रदीप तंवर ने पूरी रात अपनी सेवाएं प्रदान कर वेंटिलेटर इंस्टॉल में भरपूर सहयोग दिया ।पीबीएम हॉस्पिटल से डॉ मो. यूनुस तकनीशियन रतन सिंह फिलिप्स से फैयान रजन और टीम ने मिलकर लगातार 20 घण्टे काम किया और आज सुबह से फिर काम जारी है। लगभग सभी वेंटिलेटर लगभग उपयोग लेने की स्थिति में है और पीबीएम हॉस्पिटल को सुपुर्द कर दिए जाएंगे ।कोरोना की महामारी में इन युवा कार्यकर्ता को संबल देने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल देर रात तक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से इनसे जुड़े रहे।राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ओर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने जिला कलेक्टर और पीबीएम प्रशासन से मांग की है कि उक्त सभी वेंटिलेटर को अतिशीघ्र बीकानेर की जनता हेतु उपयोग में लिए जाने की उचित व्यवस्था करवाएं ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।वरिष्ट भाजपा नेता डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य और जिला उपाध्यक्ष एड. अशोक प्रजापत ने राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा आपदा काल में भी राजनैतिक दुर्भावना के चलते आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा करने वाले इतने महत्वपूर्ण उपयोगी साधन को कबाड़ में बदलने की नीयत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि गंभीर रोगियों को समय रहते इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।