ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20210513 WA0040 पूर्व चैयरमेन रांका की जीवन रक्षक सेवा, 101 कन्सर्नट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने का संकल्प Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर। कोरोना काल में जीवनदायी ऑक्सीजन की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है, ऑक्सीजन की कमी मरीजों को मौत के मुंह में धकेल रही है। इसी गंभीर समस्या को चुनौती मानते हुए नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने किसी मरीज को ऑक्सीजन की वजह से जान न गंवानी पड़े, इसके लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। पूर्व अध्यक्ष रांका द्वारा शुरुआती तौर पर ऑक्सीजन सिलेण्डर बैंक स्थापित गया तथा वर्तमान में कन्सर्नट्रेटर मशीनें मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया गया है। पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि 101 कन्सर्नट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने का लक्ष्य बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की पीड़ा का निवारण हो सके। महावीर रांका की प्रेरणा से भामाशाहों द्वारा रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट को अब तक 40 कन्सर्नट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि बुधवार को भामाशाहों द्वारा सात-सात लीटर की 21 मशीनें ट्रस्ट को उपलब्ध करवाई गई है। महनोत ने बताया कि उपलब्धता के साथ ही बुधवार को ही 21 मशीनें उपयोग हेतु दी गई है। इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद ताहिर, बादल सिंह, टेकचन्द यादव, आनन्द सोनी, राजेन्द्र व्यास, मधुसूदन शर्मा, लक्की पंवार, लोकेश छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।. इनको रहेगी उपलब्धता
महनोत ने बताया कि मरीज का हॉस्पिटल डिस्चार्ज कार्ड होने पर तथा चिकित्सक की प्रिस्क्रिप्शन स्लिप जिसमें कितने लीटर ऑक्सीजन की जरुरत है वह अंकित होना आवश्यक है। मशीन 10 दिनों के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है।


Share This News