Thar पोस्ट। देश में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में सरकारी रुइया अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई में कमी की वजह से कोरोना के 11 मरीजों ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी और जबतक दूसरे ऑक्सीजन सप्लाई बहाल हुई तबतक 11 मरीजों की मौत हो गई। चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरिनारायण ने बताया कि दूसरा सिलेंडर लोड किया गया तबतक ऑक्सीजन सप्लाई में कमी की वजह से मरीजों की जान चल गई। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है जांच के आदेश दिए।