दूसरी बार प्लाज़्मा दान कर राहुल आचार्य 26वे डोनर बने
Thar पोस्ट। फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष समीर अहमद ने बताया कि 1 मई की शाम को सूचना मिली पीबीएम हॉस्पिटल के एमसीएच कोविड वार्ड के 1नo आईसीयू में एडमिट रोगी बबीता हीरावत को O पॉजिटिव प्लाज्मा की जरूरत है, पत्रकार रवि पुगलिया ओर गीतांजली ने हमारी टीम के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी एवं अबरार कायमखानी से तुरन्त सम्पर्क किया, हेल्पलाइन के दोनों ही सक्रिय मेम्बर ने अपनी सक्रियता दिखाते हुवे ब्लड हेल्पलाइन के नियमित डोनर राहुल आचार्य से सम्पर्क कर प्लाजमा दान करने हेतु पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक पहुंच गए, ओर राहुल आचार्य द्वारा दुसरी मर्तबा प्लाजमा दान करवाया ।ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अनीश उस्ता बताते है कि प्लाजमा दान के दौरान आचार्य से बातचीत की गई तो राहुल बताते है कि एक प्लाजमा के जरूरतमंद मरीज के परिजनों को प्लाजमा की व्यवस्था करने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है राहुल के पिता जी विमल राय आचार्य जी खुद कोरोना संक्रमित थे और डॉक्टर ने उन्हें भी प्लाजमा थेरेपी चढ़ाने के लिए बोला था,ओर उस वक़्त भी फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी द्वारा ही उनके पिता जी के लिए प्लाजमा थेरेपी की व्यवस्था की गई थी,इसके लिए उन्होंने ब्लड हेल्पलाइन के कार्यों को सराहा ओर धन्यवाद ज्ञापित किया ओर ये भी कहा कि उनके शरीर मे जब तक ऐंटीबॉडी है तब तक वो कोरोना पॉजिटिव जरूरतमंद मरीजो के लिए प्लाजमा दान करने के लिए तैयार रहेंगे।डॉ.तहसीन अनवर,डॉ. विकास, डॉ. त्रिलोक, फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के सदस्य बब्लू खान आदि मौजूद रहे ।