ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20210430 WA0306 नोखा रोड पर जिम सीज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। तहसीलदार सुमन शर्मा ने कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को नोखा रोड पर एक जिम सीज की।
तहसीलदार ने बताया कि नोखा रोड स्थित राधे जिम खुली पाए जाने पर ढाई हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए इसे सीज कर दिया। वहीं महावीर चौक पर एक बारात रवानगी पर गाइडलाइन की अनुपालना नहीं लाए जाने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया।

लाइट जाने के दौरान निर्बाध रूप से चलते रहे वेंटिलेटर
पीबीएम अधीक्षक ने दी जानकारी, आधे घंटे है इनका बैकअप
Thar पोस्ट। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. परमिंदर सिरोही ने बताया कि गुरुवार रात लगभग 10 बजे अंधड़ और बरसात के कारण कोविड चिकित्सालय (एमसीएच विंग) में लाइट चली गई। तकनीकी खामी के कारण जनरेटर चालू नहीं हो सका, लेकिन पांच ही मिनट में लाइट वापस आ गई। इस दौरान कोविड चिकित्सालय में वेंटिलेटर निर्बाध रूप से चालू रहे, क्योंकि इन वेंटिलेटर का खुद का बैकअप लगभग आधे घंटे का है। ऐसे में वहां भर्ती मरीजों को वेंटिलेटर के कारण किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। इस संबंध में वायरल किया गया वीडियो पूर्णतया भ्रामक एवं तथ्यहीन है। आमजन में बेवजह डर का वातावरण बनाने के लिए इन्हें वायरल किया गया।

एमसीएच विंग में नियुक्त होंगे ‘आॅक्सीजन मित्र’
राउंड द क्लाॅक रखेंगे आॅक्सीजन व्यवस्था पर नजर
जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार शाम एक बार फिर एमसीएच विंग में आॅक्सीजन सप्लाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा ‘वार रूम’ में वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन व्यवस्था की प्रभावी माॅनिटरिंग प्रमुख जिम्मेदारी है। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इसके और अधिक प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए एमसीएच विंग में नर्सिंग कर्मियों को ‘आॅक्सीजन मित्र’ के रूप में राउंड द क्लाॅक लगाया जाएगा। इनके द्वारा आॅक्सीजन फ्लो सहित इससे जुड़े प्रत्येक पक्ष पर नजर रखी जाएगी तथा इसका अपव्यय रोका जाएगा इसके लिए तीन पारियों में इनकी नियुक्ति करते हुए इन्हें तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमसीएच विंग में गंभीर मरीजों के अलावा किसी भी मरीज के परिजन नहीं बेवजह प्रवेश नहीं करे। इसकी प्रभावी व्यवस्था अमल में लाई जाए। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ईएनटी विंग में दो सौ अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शनिवार तक आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। एमसीएच विंग में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं चिकित्सकों को आपसी समन्वय के लिए निर्देशित किया।


Share This News