ताजा खबरे
IMG 20210429 191839 बस में क्षमता से अधिक थी सवारियां, इतना लगा जुर्माना! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर। कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना किए जाने पर गुरुवार को एक बस संचालक के विरूद्ध पांच हजार रुपये का चालान किया गया तथा दो दुकानें भी सीज की गई। उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि देशनोक में एक बस में क्षमता से 22 सवारियां अधिक पाई गई। गाइडलाइन के अनुसार 52 सीटर बस में अधिकतम 26 सवारियां अनुमत है, लेकिन इस बस में 48 सवारियां थी। वहीं कई सवारियों ने मास्क नहीं लगाया तथा सोशल डिसटेंसिंग की पालना भी नहीं की गई। इसके मद्देनजर बस संचालक के विरूद्ध पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार दो देशनोक में प्रतिष्ठानों को आगामी आदेश तक सीज किया गया। वर्मा ने देशनोक में बैठक लेकर कोविड प्रबंधन की समीक्षा भी की।


Share This News