Thar पोस्ट। बीकानेर में कोरोना ने महातांडव मचा रखा है। लोगो की जिन्दगानियां समाज के हाथों से ना चाहते हुए फिसल रही है। बीकानेर में आज 822 पॉजिटिव आये। सुबह की पहली लिस्ट में 607 पॉजिटिव सामने आए थे। दूसरी लिस्ट में 215 पॉजिटिव आए हैं इस प्रकार 2779 सम्पल में से आज कुल 822पॉजिटिव हो चुके हैं। कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा ने इसकी पुष्टि की है। हम सबको कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है वरन इससे सतर्क और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।