Thar पोस्ट। बीकानेर में कोरोना का तांडव जारी है। बुधवार को जारी सूची में 30 नये मामले प्रकाश में आएं है। एक बाहर से भी है। आज आचार्यों की घाटी , खारी चारणान , मुरलीधर व्यास कॉलोनी उदासर , ईदगाह बारी के बाहर , पूगल रोड सोनगिरी कुआं , नत्थूसर गेट , बीके स्कूल के पास , बड़ा बाजार , डूंगरगढ़ , करमीसर , नोखा पवन पुरी बागड़ी मोहल्ला , खोखसर , मिलिट्री हॉस्पिटल अंबेडकर कॉलोनी आदि इलाकों से आए हैं । कोरोना से आप सावधान रहें।