Tp न्यूज़। जिला कलेक्टर नमित मेहता और एस पी के हस्तक्षेप के बाद रेजिडेंट्स मान गए है। विरोध हंगामे के चलते चिकित्सकों ने शव लेने से इंकार कर दिया था। बता दें कि बीकानेर में देर रात लगभग 11 बजे पंचशती सर्किल पर एक्सीडेंट में एक डॉक्टर की मौत हो गई। ऑडी कार ने मोटरसाइकिल पर सवार 2 मेडिकल कॉलेज के MBBS छात्रों को टक्कर मार दी, जिसमे डॉ. योगेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व डॉ. उज्जवल गंभीर रूप से घायल है।
जिसका इलाज चल रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, उससे पहले कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था
सूचना मिलने पर पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर के आगे डॉक्टरों की भारी भीड़ जमा हो गयी है व ऑडी कार के ड्राइवर को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ। कार चालक पर ड्रिंक एंड ड्राइव आरोप लगा रहे है। टक्कर मारने वाली ऑडी कार केईएम रोड पर स्थित किशनलाल ज्वैलर्स की बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फोटो : जितेंद्र छाबड़ा, www. Tharposts.com