ताजा खबरे
IMG 20210403 WA0254 अग्रसेन भवन और माहेश्वरी सदन में कोरोना टीकाकारण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज व्यापक स्तर पर लगे कोरोना टीकाकारण शिविर के लोगों में उत्साह दिखा। बीकानेर जिला प्रशासन, बीकानेर जिला अग्रवाल सम्मेलन युवा इकाई, श्री अग्रवाल सभा, श्री अग्रवाल कन्दोई सम्पति ट्रस्ट द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर में रखा गया।
संयोजक हनुमान अग्रवाल ने बताया कि इस कोरोना टीकाकरण शिविर में 45 से उपर के 160 लोगों ने कोरोना की वैक्सिन लगवाई। शिविर में सींथल पीठाधीश्वर क्षमाराम जी महाराज, आनन्द आश्रम संत रामपाल जी महाराज, जिला वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, श्री अग्रवाल कन्दोई सम्पति ट्रस्ट के महामंत्री श्रीभगवान अग्रवाल, श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष केदारनाथ अग्रवाल पूर्व पार्षद रेखा अग्रवाल, नवरतन अग्रवाल इंजीनियरिंग काॅलेज की डाॅ. एस के बंसल सहित अग्रवाल समाज के गणमान्य एवं आम जन ने उत्साह पूर्वक कोरोना टीका लगवाया। शिविर में कईं बुजुर्गों व महिलाओं ने भी उत्साह के साथ वैक्सिन लगवाई।
शिविर में 2 नंबर डिस्पेंसरी भुजिया बाजार की पूरी टीम द्वारा डाॅ. दिनेश बिनरवरा ने नेतृत्व में पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण किया गया । डिप्टी सीएचएमओ डाॅ. गुप्ता भी इस अवसर पर मौजूद थे।टीकाकरण शिविर संचालन में चांद हिसारिया, जागृति सोनी, स्मिता दूबे, परिता सोनी व सुमित्रा व्यास का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा शिविर के सफल संचलान के लिये समाज के अनेक गणमान्यों व कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें शिवजी अग्रवाल, श्रीभगवान अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, गोपाल, सुभाष, कमल, धर्मेन्द्र, चेतन, पुखराज अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनोज गोयल, दिनेश गुप्ता, बालमुकुंद, लक्ष्मीनारायण, रेखा देवी, यशोदा देवी, नीतू, दीपेश, जगदीश, केदार, विनोद धानुका, विनय मितल, पंकज सिंघानिया आदि प्रमुख थे। अग्रसेन भवन की व्यवस्थाएं चन्द्रेश अग्रवाल ने संभाली।
अगले माह कोरोना टीककरण का दूसरा शिविर आयोजित किया जायेगा जिसकी सूचना यथोचित माध्यम से आप तक प्रेषित कर दी जायेगी।

माहेश्वरी सभा के शिविर में हुआ रिकार्ड कोविड वैक्सीनेशन

बीकानेर। माहेश्वरी सभा (शहर) द्वारा शनिवार को माहेश्वरी सदन के प्रांगण में एक विशाल कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का अयोजन किया गया।शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि महामारी के इस दौर में टीकाकरण के महत्व को जन-जन तक पंहुचाने के लिये विशाल वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया। पेड़ीवाल ने कहा कि मंगल टीका हम सभी के लिये कल्याणकारी है।

IMG 20210403 WA0217 अग्रसेन भवन और माहेश्वरी सदन में कोरोना टीकाकारण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मंत्री रघुवीर झँवर ने बताया की परमार्थ की भावना को आत्मसात करने के लिये समाज के जागरूक साथियों के कारण इस मेगा टीकाकरण शिविर में 350 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया वहीं शहरी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र नम्बर 03 के केन्द्र द्वारा अब तक का सर्वाधिक 430 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। एक दिन में किसी कैम्प में बीकानेर में अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण संख्या है।
द्वारकाप्रसाद पचिसिया जी ने कहा कि आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिये भी सोचते है तो क्यों नहीं हम राष्ट्रीय टीकाकरण के इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को इस महामारी से सुरक्षित होने में मदद करें। जल्द से जल्द पात्र व्यक्ति खुद भी आएं, औरों को भी लायें और कोरोना रोकथाम में भागीदारी निभायें।
कोषाध्यक्ष बृजमोहन चांडक ने बताया कि इस शिविर मे समाज के प्रमुख लोगों यथा बाबूलाल मोहता, द्वारका प्रसाद पचिसिया, जुगल राठी, झुमर सोनी, तोलाराम पेड़िवाल, ओमप्रकाश करनाणी, भवानीशंकर (कालूजी) राठी, रमेश चांडक, भवानी राठी, राकेश जाजू, राजकुमार टावरी, दाऊलाल बिन्नाणी, सुनील सारड़ा, राजेश झंवर, महेश दम्माणी, सुरेश पेड़िवाल, नारायण डागा, रमेश राठी, आनन्द पेड़ीवाल, चन्द्रप्रकाश करनाणी, महेश सारड़ा व महिलाओं में सुनीता पेड़ीवाल, सरिता राठी, शिखा बिन्नाणी युवाओं में किशन लोहिया, विमल चांडक, शेखर पेड़ीवाल आदि उपस्थित थे। यूपीएचसी न. 3 धनपत राय हाॅस्पीटल डाॅ गौरव शर्मा, निर्मल व्यास, मुरली जोशी, कांता कसवा, राजकुमार, हेमंत छंगाणी व संदीप जोशी आदि ने अपनी शानदार सेवायें दी ।


Share This News