ताजा खबरे
IMG 20210331 WA0260 10 कोरोना ने फिर बंद करवाये स्कूल-कॉलेज ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। भारत में कोरोना ने अब फिर से उग्र रूप धारण कर लिया है। पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई राज्यों में हाल ही में संक्रमण में तेजी से वृद्धि हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों समेत तमाम शिक्षा संस्थानों को बंद किए जाने की स्थिति में पहुंचा दिया है। 

दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी सहित कई राज्यों में सरकारों ने फिर से सख्ती बढ़ाई है और कोरोना संक्रमण के नए मामलों को काबू करने के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने जैसे कई अहम कदम उठाए हैं। ऐसे ही हालात केंद्र शासित प्रदेशों में भी हैं। यहां भी स्थानीय प्रशासन की ओर से स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फरवरी महीने से शिक्षण संस्थानों को खोलना शुरू किया था, लेकिन अब फिर से बंद करना पड़ गया है। जबकि कई राज्यों में स्कूल और बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं रद कर दी थीं। आइए जानते हैं किस राज्य में क्या-क्या और कब तक बंद रहेंगे । राजस्थान में भी पॉजिटिव लगातार बढ़ रहे है।


Share This News