ताजा खबरे
IMG 20210331 WA0260 बड़ी चोरियों का पर्दाफाश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर की गंगाशहर पुलिस ने एक साथ 6 चोरियों का पर्दाफाश किया है। मामले में पांच नंबर ट्यूबवेल, सुजानदेसर निवासी 24 वर्षीय त्रिलोकचंद पुत्र रामेश्वर गहलोत, कुम्हारों का मोहल्ला, सुजानदेसर निवासी 23 वर्षीय मोहनलाल पुत्र भीखाराम कुम्हार को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है। इन तीनों चोरों के अतिरिक्त चोरी का सामान खरीदने वाले गंगाशहर मैन बाजार निवासी 31 वर्षीय पवन पुत्र मघराज सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पवन मैन बाजार गंगाशहर में रहता है तथा वहीं पर एम बी ज्वैलर्स नाम से उसकी दुकान है। पिछले दिनों चौपड़ा बाड़ी निवासी इंद्रचंद पुत्र रामरतन सारस्वत, पुरानी लाइन निवासी कमल चंद पुत्र शांतिलाल बैद, नई लाइन इंद्रा चौक निवासी पूनमचंद पार्क व नई लाइन निवासी निखिल पुत्र सुनील जोशी के यहां चोरों ने सेंधमारी की थी। चोरों ने सभी घरों से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण व सामान सहित नकदी चोरी की थी। इन सभी मामलों में मुकदमें दर्ज हुए। पूनमचंद पारख की तरफ से उनके भाई के पुत्र मनोज पारख ने मुकदमा दर्ज करवाया। इसके अतिरिक्त नई लाइन निवासी प्रदीप गोलछा के यहां भी इसी गैंग ने ताले तोड़े, पुलिस के अनुसार गोलछा के यहां चोरों को कुछ खास नहीं मिला, इसी वजह से गोलछा ने मुकदमा भी दर्ज नहीं करवाया। कुछ ही दिनों में एक के बाद एक हो रही चोरी वारदातों ने पुलिस व आमजन की नाक में दम कर दिया। एसपी प्रीति चंद्रा ने इन चोरियों का पर्दाफाश करने हेतु अपने निर्देशन, एएसपी शहर शैलेन्द्र इंदोलिया व सीओ पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन में थानाधिकारी राणीदान उज्जवल के नेतृत्व वाली टीम गठित की। टीम में एएसआई जगदीश, कांस्टेबल हरेंद्रसिंह, विनोद कुमार, राजाराम 711 व राजाराम 849 तथा बलवान को शामिल किया गया। राणीदान के नेतृत्व वाली टीम ने रात्रि में सादे वस्त्रों में निजी वाहनों व मोटरसाइकिलों में गश्त शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। रात दिन के प्रयासों से पुलिस टीम को सिरा मिल गया। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी मोहनलाल को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उसने त्रिलोकचंद गहलोत व नाबालिग साथी के साथ मिलकर चोरियां करना कबूल किया। कबूलनामें के बाद मोहनलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी का चांदी सोना मैन बाजार निवासी पवन सोनी को बेचने की बात उजागर की।
इस पर पवन सोनी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने चोरी का सामान खरीदना स्वीकार किया। वहीं त्रिलोकचंद को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को निरुद्ध किया गया।
आरोपियों से सोने चांदी के आभूषण, सामान व मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों ने अब तक कुल 6 वारदातें कबूल कर ली है, वहीं और भी वारदातें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि ये सभी चोर दिन में मोटरसाइकिलों पर घूमकर बंद मकानों का पता लगाते हैं। जिस मकान में ताला दिखता उसकी पक्की रैली कर रात 1 से 2 बजे के बीच घर में घुस जाते। यहां से आरोपी सोने चांदी के आभूषण व हामिश सहित नकदी चुराते। इस सामान को वे सभी पवन सोनी को बेच देते। इससे जो पैसा मिलता उसे ऑनलाइन सट्टे में लगाते तथा मौज मस्ती में भी उड़ाते। पवन सोनी यह सामान आरोपियों से कम दामों में खरीदकर बेच डालता। वह इरादतन ऐसा कर रहा था।
राणीदान के अनुसार इनमें मोहनलाल प्रजापत पुराना पापी है। उसे 2019 में भी चोरी के पौने पांच लाख रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने अलग अलग मुकदमों में आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों पर एक दिन का रिमांड बढ़वाया गया है। इस दौरान और पूछताछ होगी, वहीं बरामदगी के प्रयास भी किए जाएंगे। गंगाशहर में चोरों ने दहशत फैला रखी थी। गंगाशहर पुलिस ने थोड़े समय में ही इस गैंग को दबोच लिया है। ऐसे में गंगाशहर को राहत मिलेगी। साभार


Share This News