ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 209 पदोन्नति में पात्रता तिथि से ही लाभ दें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने महाविद्यालय शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों  को करियर एडवांसमेंट योजना में पदोन्नति का लाभ डीपीसी की तिथि से देने का विरोध करते यूजीसी नियमानुसार पात्रता तिथि से ही देने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के बारे में  जानकारी देते हुए रुक्टा (राष्ट्रीय) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिग्विजय सिंह शेखावत ने बताया कि 1 फरवरी 2018 तक करियर एडवांसमेंट योजना में पात्र 259 कॉलेज शिक्षकों को वरिष्ठ/चयनित वेतनमान और पे बैंड-4 का लाभ देने हेतु स्क्रीनिंग/चयन प्रक्रिया राजस्थान लोक सेवा आयोग में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 25 फरवरी 2021 को पूरी की गई। इसके बाद 1 महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पात्र शिक्षकों को लाभ देने के आदेश जारी नहीं हुए हैं। इस देरी के पीछे करियर एडवांसमेंट योजना का वास्तविक लाभ समिति की बैठक की तिथि से ही देने की सरकारी तैयारी की खबरें हैं।डॉ शेखावत ने बताया कि करियर एडवांसमेंट योजना में पदोन्नति का लाभ पात्रता तिथि से ही दिए जाने का यूजीसी का नियम है और अभी तक इसी नियम की पालना राज्य की कॉलेज शिक्षा में की जाती रही है, किंतु अब पात्रता तिथि से नोशनल लाभ देते हुए वास्तविक लाभ समिति की बैठक की दिनांक से देने की तैयारी की जा रही है। राज्य सरकार का ऐसा कोई भी प्रयास महाविद्यालय शिक्षकों के साथ अन्य राज्य कर्मचारियों की तुलना में गंभीर भेदभाव उपस्थित करेगा। अन्य राजकीय कर्मचारियों को नियमित सेवा के तय वर्ष पूर्ण करने पर संपूर्ण सेवाकाल में तीन सुनिश्चित पदोन्नतियों की व्यवस्था है। राज्य कर्मचारियों को यह लाभ उनकी पात्रता तिथि (निश्चित सेवा अवधि पूर्ण करने की तिथि) से ही दिया जाता है ना कि डीपीसी की तिथि से।  उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी 2018 तक पात्र शिक्षकों के आवेदन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष देरी से मंगाए गए और पात्रता तिथि से लगभग 3 वर्ष से अधिक समय के बाद उनकी स्क्रीनिंग/सलेक्शन समिति की बैठक हुई है!महामंत्री डॉ नारायण लाल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के बिन्दु 25(2) में वादा किया गया है कि सभी पदोन्नतियाँ टाइम स्केल के आधार पर की जाएंगी। इस वादे के विपरीत यदि महाविद्यालय शिक्षकों  को पात्रता तिथि से केवल नोशनल लाभ दिया जाता है तो यह राजकीय नियमों एवं नैसर्गिक न्याय के बिल्कुल विपरीत होगा। इस तरह की कार्रवाई से राज्य सरकार के प्रति शिक्षकों में असंतोष एवं अविश्वास बढ़ेगा और सरकार के विरुद्ध न्यायिक प्रकरणों में भी वृद्धि होगी। रुक्टा  (राष्ट्रीय) ने संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मांग की है कि महाविद्यालय शिक्षकों के मध्य फैले असमंजस एवं उद्वेग को समाप्त करते हुए नियमों एवं जन घोषणा पत्र के वादे के अनुरूप करियर एडवांसमेंट योजना का पूर्ण लाभ पात्रता तिथि से ही देने के निर्देश प्रसारित किए जाएं ।

Tp न्यूज़। सामाजिक सरोकार से संबंधित मंजुलश्री स्मृति संस्थान व हिमालय परिवार बीकानेर द्वारा स्व. मंजुलश्री का 56वां जन्मोत्सव I.G.N.P. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर में छात्रों और संगठनों के परिवारजनों के साथ मनाया गया। आर के शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के होनहार और जरूरतमंद विद्यार्थियों को पोशाक और सेनेटाइजर भेंट कर सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों, उपस्थितों और विधार्थियों के साथ स्नेहभोज भी किया गया । इस अवहर पर विद्यार्थियों को सोशियल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेंनीटाईजर की उपयोगिता व महत्व समझाते हुऐ उन्हें करोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ मास्क का वितरण भी किये गये। कार्यक्रम में कर्नल प्रहलाद सिहं राठौड़, नरेन्द्र सिह तंवर, डा. सुषमा बिस्सा,शयाम तंवर, मनोहर सिंह, डा.अंजना कोचर, मानमल सोनी, अखिलेश प्रताप सिंह, ,चंदन सिंह तंवर, मोनिका गौड़, मालेश जैन, नरेश अग्रवाल, श्याम तिवारी, शिव कुमार, गोविंद शर्मा, बिहारी लाल, शशांक सक्सेना, सुधा शर्मा, सरस्वती, सुशीला अग्रवाल, ओजस्वी बिस्सा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

IMG 20210331 WA0201 पदोन्नति में पात्रता तिथि से ही लाभ दें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

डॉ. अशोक मीणा भाजपा अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोनीत

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति (ST) मोर्चा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष बीकानेर के डॉ. अशोक मीणा को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति (ST) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनोनीत कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि भाजपा एस.टी. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री समीर उरांव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी की सहमति से एस.टी. मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदय और स्थायी सद्दस्यों की नियुक्ति की है जिसमें राजस्थान से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में केवल दो कार्यकर्ताओं का ही मनोनयन किया गया है जिसमें से एक सदस्य डॉ.अशोक मीणा को बनाया गया है। एक अन्य सदस्य के रूप में श्री हकरू मईडा की नियुक्ति की गयी है।

भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि पेशे से चिकित्सक डॉ. मीणा वर्तमान में अनुसूचित जनजाति (ST) मोर्चा राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं तथा पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर एसटी मोर्चा के सांस्कृतिक सचिव तथा बीकानेर शहर में एस.टी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके है।

डॉ अशोक मीणा के एस.टी. मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया विभाग प्रभारी मनीष आचार्य, असद रजा भाटी इत्यादि पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।

IMG 20210331 182116 पदोन्नति में पात्रता तिथि से ही लाभ दें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News