TP news बीकानेर/श्रीनगर। जम्मू कश्मीर स्थित इंडोर स्टेडियम पोलो ग्राउंड, श्रीनगर में यूवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की एचआरडी स्कीम के अन्तर्गत इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन द्वारा 20 से 24 मार्च तक आयोजित एडवांस कोचिंग कोर्स लेवल 2 में बीकानेर से देवेन्द्र सारस्वत पहले पास आउट बने। श्री सारस्वत को फैडरेशन के सीईओ एंड डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल खान ने एशियन प्रेसीडेंट डाॅ शेख अल्लाउद्दीन द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट प्रदान किया।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला संयुक्त सचिव धनंजय सारस्वत ने बताया कि 9 वीं नेशनल पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन 24 से 31 मार्च तक जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में किया जा रहा है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मास्टर्स, सीनियर, जुनियर, सब जूनियर तथा प्रीटीन केटेगरी के छह सौ से अधिक मेल फिमेल एथलीट भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मास्टर केटेगरी के 70 से 75 किलो भार वर्ग में वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर तथा 30 से 32 किलो भार वर्ग में फिमेल प्रीटीन प्रांजल ओझा ने नेशनल ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर शहर का मान बढ़ाया। बीकानेर टीम की इस उपलब्धि पर इंडियन पेनचाक सिलाट फैडरेशन के सीईओ एवं डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इकबाल खान, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़, स्टेट जनरल सेक्रेटरी विष्णु शर्मा, बीकानेर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए सुधीष शर्मा, डिस्ट्रिक्ट ट्रैजरार भैरुं रतन जस्सू, राष्ट्रीय खिलाड़ी चन्द्रकला राजपुरोहित तथा हिमांशु सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।