Tp न्यूज़, बीकानेर । उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी रविवार को बीकानेर और कोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे रविवार को यहां विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे ।उच्च शिक्षा मंत्री भाटी सोमवार को प्रातः 9 बजे ग्राम हदां श्री कोलायत से प्रस्थान कर 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा बीकानेर से दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7 बजे सावरथिया सेवा सदन लक्ष्मणगढ़ रोड , गांव जूलियासर लक्ष्मणगढ़ ,सीकर पहुंचेंगे।
राजस्थान दिवस पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पर्यटन स्वागत केंद्र के उपनिदेशक भानू प्रताप ढाका ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिला मुख्यालय पर राजस्थान के पर्यटन, कला और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनियाँ एवं संगोष्ठियां आदि आयोजित की जाएंगी। इस श्रंखला में बीकानेर में भी राजस्थान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के समन्वय से राजकीय गंगा म्यूजियम में कला, संस्कृति और पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पर्यटक राजकीय गंगा म्यूजियम में निशुल्क विजिट कर सकेंगे। ‘पर्यटक तथा संभाग स्तर पर कोविड-19 के दौरान पर्यटन क्षेत्र में समस्या, चुनौतियां और निस्तारण’ विषय पर पर्यटन व्यवसायियों और विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर बीकानेर का शहीद स्मारक, महाराजा गंगा सिंह स्टेचू, पब्लिक पार्क, जिला कलेक्टर कार्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा।