ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 163 बीकानेर सहित राजस्थान में कोरोना के इतने पॉजिटिव मिले! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में अब फिर से कोरोना रंगत में है। प्रतिदिन एक दर्जन लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है। बीकानेर में 14 नये संक्रमित रिपोर्ट हुए है। इसमें एक गोपेश्वर बस्ती,एक रानीबाजार,दो जेएनवीसी, दो गंगाशहर, दो देशनोक,तीन श्रीडूंगरगढ़,दो नोखा तथा एक गजनेर का मरीज शामिल है। इससे पहले गांव रिड़ी में 2 संक्रमित सामने आने के बाद शाम की रिपोर्ट में 3 ओर संक्रमित सामने आए हैं। कस्बे में 40 वर्षीय महिला और 25 वर्षीय युवक संक्रमित सामने आए हैं वही गांव कल्याणसर नया में 40 वर्षीय पुरूष संक्रमित सामने आया है। ये तीनो ही बाहर से आये हैं और इन तीनो की जांच बीकानेर रेलवेस्टेशन पर की गई थी। चिकित्सा विभाग इन सभी को होम क्वारेंटाइन कर रहा है।
राजस्थान में विस्फोट के हालात

5 हजार से ज्यादा एक्टिव  केस,853 नए मामले

राजस्थान में शुक्रवार कोकोरोना वायरस से संक्रमण के 853 नयेमामले आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटे में इस घातक संक्रमण से तीन और लोगोंकी मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से अबतक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 2,811 तक पहुंच गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्याबढ़कर 5,733 हो गई है। जयपुर में 140 नए मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि 853 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,28,743 हो गई है जिनमें से 5,733 रोगी उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया किनये मामलों में जयपुर के 140, जोधपुरके 124, कोटा के 89, उदयपुर के 79, सिरोही के 76, अजमेर के 58,चिाौडगढ़ के 35, भीलवाड़ा के 32,डूंगरपुर के 26, बांसवाड़ा के 25,राजसमंद के 24, अलवर के 20,बीकानेर-बूंदी-पाली के 14-14और बारां के 13 मरीज शामिलवहीं, वैसीनेशन की रफ्तार भी लगातारबढ़ रही है। प्रदेशभर में अब तक 50लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण होचुका है। 1 अप्रैल से राजस्थान में 1करोड़ 19 लाख से अधिक लोगों काटीकाकरण होगा। गुरुवार को आए कोरोनाके 715 नए मामलों ने गहलोत सरकारकी नींद उड़ा दी है. इनमें सबसे ज्यादाजोधपुर में 127 केस सामने आये हैं।वहीं कोटा में 80, जयपुर में 77, अजमेरमें 54, अलवर में 14, बांसवाड़ा में 10,बारां में 18, भीलवाड़ा में 22, चिाौडग़ढ़में 14, डूंगरपुर में 55, नागौर में 13,प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 22, सीकरमें 12, सिरोही में 49 और उदयपुर में 67नए मामले सामने आए हैं। 9 दिनों में 50 लाख से अधिक कावैक्सीनेशन प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू हुए। वैसीनेशन अभियान के 69 दिनों में 50लाख से अधिक लोगों को टीका लगायाजा चुका है। कोरोना तेज़ी से बढ़ा है आप सचेत रहें।


Share This News