Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोविड महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए उद्योगों को राहत देने के लिए बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से रिको से सम्बन्धित लाभ, छूट, रियायतें प्रदान करने की मांग की गई थी जिसको राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों पर उद्यमियों को रिको के माध्यम से अनेक रियायतें प्रदान की गई है और कोरोना काल को देखते हुए राज्य सरकार का उद्यमियों के लिए छूट जारी करने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि रिको द्वारा जो छूट जारी की गयी है उसमें सेवा शुल्क एवं आर्थिक किराए की राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी गई है और यह छूट 30 जून 2021 तक सर्विस चार्ज जमा करवाने पर मिलेगी | आवंटित भूखंड पर कार्य शुरू करने में हुई देरी पर देय धारणा प्रभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गयी है तथा भूखंड के हस्तांतरण पर देय शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गयी है | सरकार द्वारा जो ये रियायतें दी गई है इससे औद्योगिक विकास के साथ साथ उद्यमियों की रिको से सम्बन्धित समस्याओं का भी तुरंत निवारण हो सकेगा।